अल्प स्वप्न ये
धुंध का घुल जाना हवा में
सूरज की मधिम किरण मात्र से
दूर होने के नाम पर सामने आया।
समय से लड़ाई में
युद्धविराम कायरता होती है
खुली आँखों से देखता हूँ
उसे तुम्हें अपने संग ले जाते हुये।
तुम उसका हाथ पकड़े
जाने को तैयार
कल, परसों, आने वाला साल
या दशक में बदल जाओगी।
आश्चर्य है पर सत्य
अनजाने ही
शैवाल से बढ़ते इस समय को
रोकने की कोशिश करता
अंधेरा बनकर।
Advertisements